Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला, 65 लाख रुपये का राशन गायब

Ambikapur News: सरगुजा जिले के पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घुटरापारा इलाके की एक पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपये का राशन शार्टेज पाया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग ने दुकान संचालक समिति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है जिसमें दुकान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित विक्रेता भी शामिल हैं।
खाद्य विभाग ने बताया कि घुटरापारा पीडीएस दुकान में शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि यहां राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। जांच में पाया गया कि दुकान से 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना का शार्टेज था। खाद्य विभाग ने इसे अनियमितता का मामला मानते हुए पीडीएस दुकान संचालन समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है।
Ambikapur News: साथ ही प्रशासन इनसे गबन की राशि वसूलने की बात भी कह रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब सरगुजा में गरीबों के राशन में डाका डाला गया हो। इससे पहले भी पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम लगाने में असफल रहा है।