छत्तीसगढ़ में गौमाता को मिलेगा ‘राज्य माता’ का दर्जा : सीएम साय का बड़ा ऐलान

रायपुर – गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी गौमाता को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुझाव का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश के प्रत्येक तहसील स्तर पर 5000 गायों के लिए गोठान बनाने की योजना पर सरकार विचार करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस विषय को जल्द ही राज्य कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
कथा के समापन पर पंडित शास्त्री ने धर्म, जीवन के आदर्श और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ जल्द ही गाय को विशेष सम्मान देने वाला देश का दूसरा राज्य बनने जा रहा है, जिससे प्रदेश में गौ संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा।