मध्यप्रदेश की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े फटाफट अंदाज में ।। 09 अक्टूबर ।। 2025 ।।

▶ नागपुर -तमिलनाडु सरकार पर भड़के एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव,तमिलनाडु की दवा कंपनी के जिम्मेदार की गिरफ्तारी हुई है,तमिलनाडु सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा,तमिलनाडु में बनी दवा के उपयोग से ही बच्चों की मृत्यु की बात प्रमाणित हुई है,तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर को दवा कंपनी की नियमानुसार जांच करना चाहिए,मप्र सरकार ने रेंडम सैंपल लेकर जांच करवाई गई,हमने दोषियों पर कार्रवाई की,तमिलनाडु सरकार को सख्त कार्रवाई करना चाहिए,अब तक की जांच में मैन्युफैक्चरिंग के स्तर पर त्रुटि सामने आई है,यह दवा बच्चों को दी गई जिसके फलस्वरुप जीवन की क्षति हुई….तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट आते ही हमने ने कफ सिरप प्रतिबंधित किया,वो कौन लोग हैं जिन्होंने इस कंपनी को ड्रग लाइसेंस दिया? छोटी सी जगह पर फैक्ट्री संचालित हो रही थी जाकर देख सकते है.,बिना जांच के लाइसेंस कैसे रिन्यू किया गया? इस दवा कंपनी को दोबारा उद्योग लाइसेंस कैसे दिया गया?…मध्यप्रदेश पीड़ित पक्ष है,किसी के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे….मप्र के बच्चे और परिवार पीड़ित पक्ष हैं,हमारे प्रदेश के बच्चों की मृत्यु हुई है…सरकार मानवीय प्रशासनिक दोनों आधार पर कार्रवाई जारी रखेगी
▶ रायसेन -बेगमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पर हमला,नगर पालिका संदीप लोधी पर किया हमला,नगर पालिका के सफाई कर्मी ने किया हमला,आरोपी ने अध्यक्ष संदीप लोधी को मारा चाकू,अस्पताल में इलाज के बाद थाना पहुंचे संदीप,सफाईकर्मियों का आरोप- अध्यक्ष मांगते है पैसे,बेगमगंज नगर पालिका का मामला
▶ इंदौर : हीरानगर थाना क्षेत्र के एक मकान में लड़की के साथ रह रहे मुस्लिम लड़के को करणी सेना ने पकड़ा,चंद्रपुर महाराष्ट्र के है रहने वाले दोनों, लड़के पर महाराष्ट्र में दर्ज है अपराध,संदिग्ध तरीके से हिंदू नाबालिग युवती के साथ मिलने पर मुस्लिम लड़के की की गई पिटाई,हीरानगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर जांच की शुरू
▶ खरगोन -4 साल के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत,निजी चिकित्सक डॉ राजेश सयदे ने किया था इलाज,इंजेक्शन लगाने के बाद मुंह से निकला झाग,परिजनों ने की निजी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग,जैतापुर थाना क्षेत्र का मामला
▶ छिंदवाड़ा अपडेट-जहरीले कफ सिरप से एक और बच्चे की हुई मौत,एक साल के गर्वित पवार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,अब तक छिंदवाड़ा में ही हो चुकी है 21 मौतें,देशभर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 27 पहुंचा,बैतूल में 2 और राजस्थान में हुई है 4 मौतें
▶ जबलपुर– प्रशासन ने हटवाए आई लव मोहम्मद के बैनर,मुस्लिम बहुल इलाकों में लगे बैनर पोस्टर्स हटवाए,प्रशासन,पुलिस और नगर निगम के दल ने हटाए बैनर पोस्टर्स,आइंदा प्रशासन से अनुमति लेकर ही बैनर पोस्टर्स लगाने की दी ताकीद,कानून व्यवस्था का हवाला देकर हटवाए गए पोस्टर्स।
▶ टीकमगढ़ -बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,गांधी चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर की नारेबाजी,दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद
▶ भोपाल -निशातपुरा पुलिस ने किया करोड़ों की ज्वेलरी चोरी का खुलासा,3 किलो 300 ग्राम सोना और 803 ग्राम चांदी बरामद,बरामदगी की कुल कीमत करीब ₹3 करोड़ 40 लाख का सोना और ₹1 लाख 20 हजार की चांदी,साथ ही ₹4 लाख 50 हजार नकद भी जप्त,आरोपी नशेड़ियों के सो जाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे,फरियादी भी खाना खाने और शराब पीने के बाद सो गया था,जब नींद खुली तो ज्वेलर्स संचालक को सारा सोना गायब मिला,फरियादी भोपाल के छोला इलाके में ज्वेलरी शॉप चलाता है.,घटना के समय वह सागर से माल बेचकर लौट रहा था,पुलिस ने ऑटो चालक हरीश यादव और दीपक सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया,फरार एक आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
▶ मुरैना – पोरसा जनपद पंचायत में पदस्थ ग्रेट-3 गिरफ्तार,लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रु की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,रिटायरमेंट कर्मचारियों का फंड निकालने के नाम पर ली थी रिश्वत,ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
▶ जबलपुर -केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जबलपुर पहुंचे,छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत मामले पर बोले,पीड़ित परिवार को मेरी संवेदना है,हम भी चाहते हैं इस पर ठोस कार्रवाई हो,विपक्ष के हमले को लेकर भी बोले,इस तरह की दुखद घटनाओं में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए,पीड़ित परिजनों को ढांढस बधाना सांत्वना देना हमारा कर्तव्य है
▶ भोपाल -विमान हादसे में बाल बाल बचे भोपाल के उद्योगपति,फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट प्लेन रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा,रनवे पर 400 मीटर तक दौड़ने के बाद जेट बेकाबू हो गया,विमान रनवे के किनारे से फिसल गया, करीब 50 से 60 मीटर दूर घास और झाड़ियों में घुस गया,प्राइवेट प्लेन भोपाल के लिए उड़ान भरने को तैयार था,विमान में सवार वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के अजय अरोड़ा,वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू एसबीआई अफसर सुमित शर्मा दोनों पायलट नसीब बामल, प्रतीक फर्नांडीज और एक क्रू टेक्नीशियन थे मौजूद,अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आए थे,निरीक्षण के बाद जब वे प्राइवेट विमान से लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया…
▶ छिंदवाड़ा- SP ने किया बड़ा खुलासा,श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन विदेश भागने की फिराक में था,अमेरिका और कतर भाग सकता था,SIT टीम ने पहले उनके डॉक्यूमेंट फ्रीज करवाए
1-2 दिन में छिंदवाड़ा पहुंचेगी मुख्य आरोपी
▶ भोपाल -मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट 2025 का 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजन,कुशाभाऊ ठाकरे सेंटर मे आयोजित मार्ट में 27 देशों के 80 विदेशी टूर आपरेटर, 150 घरेलू आपरेटर, फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकार शामिल होंगे,प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने देश का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय ट्रेवल मार्ट,मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दी जानकारी
▶ खरगोन– अज्ञात वाहन से सड़क पर गिरा बारूद,पुलिस और बम स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची,पुलिस ने फायर फाइटर बुलाकर सड़क धुलवाई,फटाखे में उपयोग होने वाले बारूद की पुष्टि,यातायात थाना क्षेत्र के बड़ोदरा हाइवे का मामला
▶ भोपाल -पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त छापा,जीपी मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के आरोप,मेहरा के एक साथ चार ठिकानों गोविंदपुरा स्थित बंगला, बावड़िया कला स्थित बंगला, सोहागपुर स्थित घर और मणिपुरम स्थित बंगले में कार्रवाई जारी,लोकायुक्त टीम को मणिपुरम कॉलोनी और बावड़िया स्थित बंगले से बड़ी संख्या में केश और सोने के जेवरात मिलेसकेश गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई….टीम को प्रॉपर्टी से जुडे दस्तावेज मिले, इनमें मुंबई में खरीदी गई संपति से जुड़े प्रमाण भी शामिल
▶ ग्वालियर– जिला कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा, हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ हुई FIR का कर रहे विरोध, भारी पुलिस फोर्स तैनात, कलेक्ट्रेट से लेकर यूनिवर्सिटी तिराहे तक किया रोड़ बंद,ग्वालियर SP का जलाया पुतला।
▶ भोपाल – CM डॉ मोहन यादव नागपुर AIIMS पहुंचे,अस्पताल में भर्ती बच्चों से की मुलाकात,परिजनों से CM डॉ मोहन ने की बातचीत,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने की बात कही,कफ सिरप से पीने से बिगड़ी है बच्चों की तबियत, मप्र में 22 बच्चों की कफ सिरप पीने से हुई है मौत
▶ जबलपुर– स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के सामने वेयरहाउस संचालकों का विरोध,अनिश्चतकालीन मौन सत्याग्रह पर बैठे वेयरहाउस संचालक,3 साल से वेयरहाउस का किराया ना मिलने का विरोध,भुगतान ना होने पर वेयरहाउस संचालकों ने दी चेतावनी,स्टॉक में रखे गेहूं का रखरखाव ना करने की चेतावनी,आगामी धान भंडारण का भी बहिष्कार करने की चेतावनी,वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का बयान,शासन से बजट मिलने पर ही होगा किराए का भुगतान,खुद वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के गोदामों का भी नहीं मिला है भुगतान।
▶ भोपाल -कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान,इसके खिलाफ हमने तुरंत SIT का गठन किया था,आज मुझे जानकारी मिली है की हमारी पुलिस ने तमिलनाडु में उस दवा का निर्माण करने वाले को दबोचा है.,दोषी कोई भी हो हमारी सरकार उसे छोड़ेगी नहीं, जहां से मिलेगा उसे पकड़कर लाया जाएगा और उस पर कठोर कार्रवाई होगी…
ऐसे किसी भी काम को हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं,कहीं भी व्यवस्था में कोई कमी पाई जाएगी तो हमारी सरकार इसी तरह से कठोर कार्रवाई करेगी,दोषी कोई भी हो, हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं
▶ हटा– गंज बरखेडा गांव में मिट्टी खदान धंसी,मलबे में 3 बच्चियां दबी, एक की मौत, 1 गंभीर,एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला,फुटेरा पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना
▶ छतरपुर-कोर्ट में कैदी ने की पुलिसकर्मी की पिटाई,पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती,कोर्ट से भागने की कर रहा था कोशिश,रोकने पर पुलिसकर्मी को पीटा,शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज,नौगांव थाना क्षेत्र की घटना
▶ भोपाल -OBC आरक्षण को लेकर विपक्ष के आरोप पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर का पलटवार,मुख्यमंत्री की मंशा नहीं होती तो सर्वदलीय बैठक क्यों होती,सरकार प्रतिबद्ध है ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए,विपक्ष का आरोप लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है,हम भी यह कह सकते है विपक्ष ने हमेशा ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने में राजनीति की है,परिणाम जानते हुए भी कमलनाथ सरकार ने चाल चली लोगों को गुमराह किया,कांग्रेस राजनीति नहीं करे तो हम मजबूती से लड़ाई लड़ सकते है,मिलकर इस विषय पर आगे बढ़ेंगे तो अच्छे परिणाम निकलेंगे
▶ टीकमगढ़– पूर्व पटवारी पर युवती ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप,हत्या के आरोप में जेल में बंद है युवती का पिता,समझौता कराने के नाम पर 17 लाख लेने का आरोप,युवती ने SP ऑफिस में दर्ज कराई शिकायत,पैसे वापस दिलवाने और पूर्व पटवारी पर कार्रवाई की मांग
▶ जबलपुर– फिर सामने आई, लव जिहाद की शिकायत,आरोपी असलम ने अरविंद बनकर की युवती से दोस्ती,शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म,आरोपी पर पीड़िता का अबॉर्शन भी करवाने का आरोप,एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने की शिकायत,पुलिस अधिकारियों ने आधारताल थाना पुलिस को दिए कार्यवाई के निर्देश।
▶ भोपाल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के कफ़ सीरप मामले में तमिलनाडू सरकार और कांग्रेस को जिमेदार ठहराने पर कहा,सीएम पहले छिड़वाड़ा गए और अब नागपुर जा रहे हैं,सीएम के छिंदवाड़ा और नागपुर दौरे से मौत नहीं थमेगी,मौत थमेगी अच्छे से अच्छे इलाज से आप एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली भेजो बच्चो को इलाज के लिए,आपके ड्रग इंस्पेक्टर और कंट्रोलर पैसे लेकर दवाई को अप्रूवल दे देते हैं,यदि किसी दूसरे राज्य की गलती तो आपकी सरकार अधिकारी और केंद्र सरकार की क्या जिमेदारी है बताओ,स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा होना चाहिए, ड्रग कंट्रोलर पर FIR करनी चाहिए और पीएस स्वाथ्य यादव को हटाया जाना चाहिए,मुख्यमंत्री सरकार चला रहे या सर्कस, में मुख्य मंत्री होता तो सभी जेल में होते,ओबीसी आरक्षण पर कहा,मोहन यादव और शिवराज सिंह ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना नहीं चाहते है ये टालने का काम कर रहे है लगातार,कोर्ट भी इनको कई बार फटकार लगा चुका है,कांग्रेस ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाके रहेगी
▶ इंदौर : नगर निगम के परिषद सम्मेलन में शुरू होते ही हंगामा,सड़को के गड्ढों के पोस्टर लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षदो ने की नारेबाजी, सभापति ने कांग्रेस पार्षदों के पास से हटवाए पोस्टर, अनवर कादरी को हटाने के लिए सम्मेलन में प्रस्ताव लेकर आएगी बीजेपी
▶ छतरपुर : नाले में नवजात शिशु का शव मिला,नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे,चंदला थाने के कटिया गांव का मामला
▶ छिंदवाड़ा – जिला औषधि विक्रेता संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल,मेडिकल स्टोर पर हो रही कार्रवाई का विरोध,जिले भर के लगभग 1100 दुकानें बंद
▶ भोपाल -मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट का रहना अनिवार्य,मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल ने जारी किया नोटिस,बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर चलाया तो 3 महीने की सजा,फार्मेसी काउंसिल ने जारी किया नोटिस,बिना फार्मासिस्ट के दवा बिक्री पर रोक,मेडिकल स्टोर को निर्देश , बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा ना दें,गैर-पंजीकृत व्यक्ति को दवा क वितरण, बिक्री की अनुमति नहीं,कमी मिली तो लाइसेंस निरस्त होगा
▶ जबलपुर- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के डिस्पोजल से निकली राख का मामला,हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश,राख के विनष्टीकरण के लिए सुरक्षित स्थान तलाशें,ऐसा स्थान हो जहां रहवास ना हो-HC.20 नवंबर को होगी मामले पर अगली सुनवाई.अगली सुनवाई में सरकार की ओर से पेश की जाएगी रिपोर्ट।
▶ मंदसौर– घर में लगी आग.सॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग.आग की चपेट में आने से युवक झुलसा,घर में खड़ी कार जलकर खाक.फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू. अरनिया निजामुद्दीन गांव की घटना