छत्तीसगढ़खबरें फटाफटबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 09 अक्टूबर ।। 2025 ।।

▶ रायपुर -रायपुर की ट्रिपल आईटी में लड़कियों की अश्लील तस्वीर बनाने वाले स्टूडेंट को पुलिस ने पकड़ा,AI टूल के जरिए किया लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़,फेस मॉर्फ करके अश्लील तस्वीरें बनाई,साथ पढ़ने वाली लड़कियों की तस्वीर बनाई,पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले बिलासपुर के रहने वाले अदनान को किया अरेस्ट,30 से ज्यादा लड़कियों की अश्लील तस्वीरें बनाई

▶ रायपुर -भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर भूपेश बघेल पर कसा तंज ,सोशल मीडिया में ट्वीट किया कि बिहार चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना फिर चकनाचूर होगा ,भाजपा ने सोशल मीडिया में कार्टून वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें भूपेश बघेल को सोते हुए सपना देखते हुए दिखाया गया है ,वे सपना देख रहे हैं कि यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार,मध्यप्रदेश में कांग्रेस 5 साल पूरा करेगी,प्रियंका यूपी से भाजपा का सफाया करेगी ,असम में कांग्रेस 126 से 100 सीट जीतेगी,बिहार में कांग्रेस को 50 सीट मिलेगी …नींद टूटने पर भूपेश बघेल को चमक कर उठते दिखाए गया है

▶ मनेन्द्रगढ़ –पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का बयान,बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा,राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा से माहौल बदला है,निश्चित रूप से अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी,इंडिया गठबंधन पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने जा रहा है,सीटों को लेकर बीजेपी से चिराग पासवान की नाराजगी पर कहा, ये कारवां चलेगा कहा टूटेंगे कहा छूटेंगे

▶ जांजगीर -दो युवकों पर चाकू से हमला,पुरानी रंजिश में युवक ने किया हमला,हमले में दोनों युवक घायल, इलाज जारी,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,कोतवाली थाना के डबरीपारा का मामला

▶ बिलासपुर– 36 साल पुराने बस्तर पेड़ कटाई मामले में HC का ऑर्डर,HC ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा,दोनों आरोपियों को सभी आरोपों से किया बरी,1989 में 150 की जगह 250 पेड़ काटने का था आरोप,2010 में CBI कोर्ट ने दी थी 3 साल की सजा,सिर्फ शक के आधार पर दोष सिद्ध नहीं हो सकता: HC,कोर्ट ने कहा- अभियोजन आरोप साबित नहीं कर सका,वीरेंद्र नेताम को 25 हजार के व्यक्तिगत बांड पर मिली राहत

▶ कोरबा –CM विष्णुदेव साय ने की घोषणा,कसनिया मोड़ का नाम भगवान सहस्त्रबाहु चौक होगा,उद्यान समेत प्रतिमा की जाएगी स्थापित

▶ रायपुर -लालपुर के पटेल चौक स्थित मकान में खून से सनी युवती की लाश मामला,लव ट्राइंगल में हत्या होने की आशंका,दुर्गेश नामक युवक से थी दोस्ती,मृतका से प्रीवियस अस्पताल में हुई थी दोस्ती,चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से थी फ्रेंडशिप,युवती का बॉयफ्रेंड से चल रहा था विवाद,मृतका के सीने में चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,घटनास्थल पर मिले कई सीसीटीवी,सभी सीसीटीवी खराब,टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुटी

▶ बेमेतरा-कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान बैठक में विवाद,ग्राम कुंरा की बैठक में महिला नेत्री से हुआ विवाद,कांग्रेस नेता पर धक्कामुक्की, अभद्रता का आरोप,AICC ऑब्जर्वर श्यामकुमार की मौजूदगी में विवाद,महिला कांग्रेस की ब्लाक उपाध्यक्ष है पीड़ित नेत्री,नांदघाट थाने में शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

▶ सक्ती : RKM प्लांट हादसे में अपडेट,कलेक्टर ने भी जांच का आदेश किया जारी,जांच के लिए दंडाधिकारी जांच टीम गठित की,8 बिंदुओं पर जांच करने किया गया आदेश जारी,30 तीन के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का आदेश

▶ रायपुर – एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा शराब घोटाले के आरोपी देवेंद्र डडसेना के बारे में मांगी गई जानकारी आज कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने भेज दी है,एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा शराब घोटाले के आरोपी देवेंद्र डडसेना के बारे में मांगी गई जानकारी आज कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने भेज दी है , 29 अक्टूबर को एसीबी ने राजीव भवन में नोटिस भेज कर पीसीसी के पूर्व अकाउंटेंट देवेंद्र डडसेना के बारे में जानकारी मांगी थी , एसीबी ने पूछा था कि देवेंद्र डडसेना कब से किस पोस्ट पर काम कर रहा था, उसकी नियुक्ति किसके कहने पर हुई और उसे कितना वेतन मिल रहा है , कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू ने बताया की एसीबी द्वारा मांगी गई सारी जानकारी भेज दी गई है , देवेंद्र डडसेना शराब घोटाले में फरार आरोपी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का करीबी है

▶ रायपुर-भाजपा नेता और खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा के ट्वीट “पिछड़े वर्ग कब अगड़े होंगे” पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का बयान ,कहा कि इस बयान से ऐसा लगता है कि आरक्षण के विरोध में मंच तैयार किया जा रहा है , जब आरक्षण की व्यवस्था है कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए तो इस मुद्दे पर इस तरह का बयान आना उचित प्रतीत नहीं होता, हमको सभी समाज के लोगों में संतुलन बनाने की आवश्यकता है सभी समाज के लोग सक्षम बने इसलिए आरक्षण लागू किया गया ,इस पोस्ट से आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने की पहल दिखाई दे रही है , इस तरह के बयान से पिछड़े वर्ग के लोगों में असंतोष पनप सकता है ,इस पर भाजपा का बयान नहीं आना भी कई तरह के सवाल खड़े करता है

▶ रायपुर – धीरेंद्र शास्त्री ने गोमाता को राजमाता का दर्जा देने की मांग की, मामले में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बयान आया सामने,धीरेंद्र शास्त्री ने गोमाता को राजमाता का दर्जा देने की मांग की,मामले में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का बयान,गाय की पूजा सदियों से माता के रूप में की जा रही है,गोमाता को राजमाता का दर्जा दिया जाए है तो खुशी की बात है,मुझे लगता है कि इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होगी,सनातन संस्कृति में हमेशा गोमाता की जय का नारा लगता है

▶ रायपुर – राशन कार्ड केवाईसी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार,राशन कार्ड केवाईसी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार,दीपक बैज और कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में जंगल राज आ जाए,केवाईसी, डीबीटी से 100 में 100 रुपए हितग्राही तक पहुंचता है,ये फिर से चाहते हैं ₹100 भेजें, और 15 पैसा लोगों तक पहुंचे,इनके समय में अंधाधुंध भ्रष्टाचार हुआ है,
सरकार जब सुधार कर रही है तो पीड़ा होती है

▶ रायपुर -सरकारी विदेशी शराब दुकान में बड़ी चोरी,पुलिस लाइन गेट के सामने विदेशी मदिरा दुकान में अज्ञात चोरों ने बोला धावा,दुकान का पिछला दरवाज़ा तोड़कर हजारों की हजारों की शराब और नगदी,46 हजार से ज्यादा की शराब 3 नगदी चोरी,CCTV कैमरे में कैद हुए 3 अज्ञात संदिग्ध,नीले रंग की मोपेड पर फरार हुए चोर,कोतवाली थाना इलाके का मामला

▶ सूरजपुर : दल से बिछड़े हाथी ने किया हमला,हमले में बाईक सवार युवक की मौत,बाइक सवार दो,लोगों ने भागकर बचाई जान,12 हाथियों का दल क्षेत्र में घूम रहा,वन विभाग मौके पर मौजूद
वन परिक्षेत्र के हरीपुर इलाके की घटना

▶ रायपुर – कोयला घोटाला में EOW के चालान में हैरान करने वाला खुलासा,कांग्रेस भवन में पहुंचाई जाती थी घोटाले की रकम,कांग्रेस भवन को सिंडिकेट के लोग कोड नेम में कहा करते थे “भवन, घोटाले की रकम “भवन” पहुंचने के सबूत मिले जांच एजेंसी को,आरोपी नवनीत तिवारी और देवेंद्र डडसेना के खिलाफ चालान पेश,देवेंद्र था कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का निजी सहायक,नवनीत तिवारी सूर्यकांत तिवारी के लिए किया करता था काम,दोनों फिलहाल रायपुर के सेंट्रल जेल में है बंद, रायगढ़ के कोयला कारोबारी से करोड़ों की वसूली के सबूत मिले

▶ रायपुर – राशन कार्ड केवाईसी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया पलटवार,दीपक बैज और कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में जंगल राज आ जाए,केवाईसी, डीबीटी से 100 में 100 रुपए हितग्राही तक पहुंचता है,ये फिर से चाहते हैं ₹100 भेजें, और 15 पैसा लोगों तक पहुंचे,इनके समय में अंधाधुंध भ्रष्टाचार हुआ है, सरकार जब सुधार कर रही है तो पीड़ा होती है

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button