Chhattisgarh News : 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 साल की महिला से रचाई धूमधाम से शादी, मोहल्ले के लोग बने बाराती

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 साल की महिला से पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है। यह अनोखा विवाह सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र के शिव मंदिर में संपन्न हुआ, जहाँ मोहल्ले के लोग बाराती बनकर शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को दिल से आशीर्वाद दिया।

प्रेम कहानी की शुरुआत दादूराम (70) और महिला (40) के बीच धीरे-धीरे हुई, जो वक्त के साथ परवान चढ़ गई। दोनों ने अपने रिश्ते को मंज़ूरी देने के बाद पूरे घनिष्ठता और खुशी के साथ शादी का फैसला किया। शादी में मोहल्ले वालों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फेरे लेने के बाद बुजुर्ग दूल्हा ने अपनी मूंछों पर ताव देकर आत्मविश्वास का परिचय दिया और पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस आयोजन ने यह साबित किया कि सचमुच प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती। मोहल्ले के लोग नाच-गाकर, गाजे-बाजे में शामिल होकर इस जोड़े को शुभकामनाएं देते नज़र आए। समारोह में बुजुर्ग दूल्हा का आत्मविश्वास और खुशी देखने लायक थी—उन्होंने अपनी प्रेमिका से शादी कर सबको चौंका दिया और प्यार की सभी उम्र सीमा को पीछे छोड़ दिया।