मदिरा प्रेमी अब जमकर छलकाएंगे जाम, जॉनी वॉकर समेत ये ब्रांड्स होंगे सस्ते, कम होगी स्कॉच व्हिस्की की भी कीमत

UK India Trade Deal: अगर आप भी शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कल दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भारत आए हैं। उन्होंने बुधवार को मुंबई में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई व्यापार समझौते पर मुहर लगने वाली है।
बताया गया कि, इस समझौते के तहत स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाले भारी टैक्स में कटौती की जाएगी। इससे भारत में व्हिस्की पीने वालों के लिए पसंदीदा ब्रिटिश ब्रांड जैसे चिवास रीगल, बैलेन्टाइन, ग्लेनलिवेट, ग्लेनफिडिच और जॉनी वॉकर जैसी व्हिस्की सस्ती हो जाएंगी। इस समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार को भी बढ़ाएगा और स्कॉटलैंड में नई नौकरियां भी पैदा करेगा।
अब भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से महंगी शराब सस्ती होने की उम्मीद है। इसका असर भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) पर भी पड़ेगा और उनकी कीमतें भी कम हो सकती हैं। बताया गया कि, अभी तक भारत में स्कॉच व्हिस्की पर 150% का भारी टैक्स लगता था। इससे बहुत से लोग इसे खरीद नहीं पाते थे। वहीं इस नए समझौते के तहत टैक्स तुरंत 75% तक कम हो जाएगा। इस समझौते से कई बड़े स्कॉच व्हिस्की ब्रांड्स की कीमतों में कमी आएगी।
सस्ते होने वाले प्रमुख ब्रांड्स
जॉनी वॉकर (Johnnie Walker)
चिवास रीगल (Chivas Regal)
द ग्लेनलिवेट (The Glenlivet)
ग्लेनफिडिच (Glenfiddich)
लैगवुलिन (Lagavulin)
सिंगलटन (Singleton)
टैलिस्कर (Talisker)
मैकलन (Macallan)
जुरा (Jura) और अन्य