अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर भीषण झड़प, 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार, 11 अक्टूबर की रात पाक-अफगान बॉर्डर पर तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और दो घायल होने की खबर है। इस झड़प के दौरान तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा भी कर लिया।
दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ा जब 9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हवाई हमले किए। इस दौरान पाकिस्तान ने टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वलीद आर्मी कोर ने नंगरहर और कुनार प्रांतों में पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला किया।
तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अफगान सेनाओं ने कई पाकिस्तानी चौकियों को कब्जे में ले लिया और कुनार तथा हेलमंद प्रांतों में एक-एक चौकी को नष्ट कर दिया। वहीं, स्थानीय सूत्रों के अनुसार पक्तिया प्रांत के आर्यूब जाजी जिले में रविवार तड़के भी अफगानी बलों और पाक सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई।
सूत्रों ने बताया कि आमने-सामने की लड़ाई में पाक सेना को भारी नुकसान हुआ, कई सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा। अफगान सैनिकों ने इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए। यह हिंसक झड़प स्पिना शागा, गीवी, मणि जाभा और अन्य क्षेत्रों में हुई, जहां हल्के और भारी हथियारों का प्रयोग किया गया।