गुजरात: AAP किसान नेता राजू करपड़ा गिरफ्तार, बोटाद मार्केटिंग यार्ड में ‘कळदा’ खेल पर उठाई आवाज

गुजरात में आम आदमी पार्टी के किसान सेल के प्रदेश प्रमुख और किसान नेता राजू करपड़ा को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी का दावा है कि करपड़ा किसानों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बोटाद मार्केटिंग यार्ड में हो रहे घोटाले का पर्दाफाश किया, जिसमें किसानों को “कळदा” (कटौती) के नाम पर कम दाम दिए जाने का खुलासा किया गया।
राजू करपड़ा के अनुसार, यहां एक अनोखी प्रक्रिया थी—बोली लगने के बाद व्यापारी किसानों से कहता कि कपास उनकी गिन्निंग फैक्ट्री 10-15 किलोमीटर दूर ले जाओ। किसान वहां कपास पहुंचाते, लेकिन व्यापारी इसे खराब बताकर 100-200 रुपये कम दाम देता। इसमें बिचौलियों का खेल भी शामिल था।
दो साल पहले किसानों की शिकायतों पर करपड़ा की टीम ने यार्ड को कुछ घंटों के लिए बंद कराया था। हालांकि हाल ही में नई शिकायतें आई थीं कि वही ‘कळदा’ खेल फिर शुरू हो गया है।
9 अक्टूबर को करपड़ा ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि 10 अक्टूबर को किसान यार्ड में पहुंचेंगे। इसके बाद APMC अधिकारियों ने कहा कि अब से ‘कळदा’ नहीं होगा और किसानों को तय दाम मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यापारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
मार्केटिंग यार्ड अध्यक्ष ने लिखित पुष्टि देने से इंकार कर दिया, जिससे करपड़ा हजारों किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। मामले पर AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि “गुजरात में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, राजू करपड़ा सिर्फ किसानों के हक़ के लिए आवाज उठा रहे थे।”