दोस्त बने दुश्मन…मामूली विवाद पर युवक के दोस्तों ने ही पीट-पीटकर ली जान, जानें कैसे हुआ खुलासा

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद में तीन युवकों ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला की है, जहां 10 अक्टूबर को पानी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। मौके पर पहुंची एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अभनपुर पुलिस ने जांच शुरू की। शव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका हुई।
पुलिस ने मृतक की पहचान सोनू पाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम गातापारा अभनपुर के रूप में की। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम आमनेर के तीन युवकों- सुमित बांदे, अजय रात्रे और गुलशन गायकवाड़ को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को वे अभनपुर की शराब दुकान के अहाते में शराब पी रहे थे। इसी दौरान सोनू पाल ने उनसे बीड़ी मांगी, जिस पर मामूली कहासुनी हो गई। गुस्से में तीनों आरोपी सोनू को नशा कराने के बहाने गोड़ा पुल नाला के पास ले गए और वहां हाथ, मुक्का, कड़ा और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को नाले में फेंककर फरार हो गए।
वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 103 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अभनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंधे कत्ल का यह मामला महज 24 घंटे में सुलझा लिया गया।