देश दुनिया

WHO ने भारत के 3 कफ सिरप पर जारी की चेतावनी! 25 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद बढ़ी चिंता, जानें खांसी के 5 असरदार देसी नुस्खे

WHO की चेतावनी से मचा हड़कंप

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनी तीन कफ सिरप (Cough Syrup) के खिलाफ चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सिरप्स के इस्तेमाल के बाद 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। WHO ने इन सिरप्स में हानिकारक केमिकल्स — डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकोल (EG) की मौजूदगी बताई है, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।

कौन से सिरप पर WHO ने जताई आपत्ति

WHO ने जिन तीन कफ सिरप पर अलर्ट जारी किया है, उनमें बच्चों के इस्तेमाल वाले सिरप शामिल हैं। स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि इन दवाओं के सैंपल में सेफ्टी स्टैंडर्ड से ज्यादा टॉक्सिक एलिमेंट पाए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे प्रोडक्ट्स का उपयोग न करें जिन पर निर्माता या बैच नंबर स्पष्ट न लिखा हो।

25 से ज्यादा बच्चों की मौत से बढ़ी चिंता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कफ सिरप्स के सेवन के बाद कई देशों में बच्चों की तबीयत बिगड़ी और किडनी फेलियर के केस सामने आए। WHO ने इसे “ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी” मानते हुए सभी देशों को ऐसे उत्पादों की जांच करने की सलाह दी है।

खांसी में राहत देने वाले 5 देसी नुस्खे (Natural Cough Remedies)

अगर आप खांसी से परेशान हैं और दवाओं से बचना चाहते हैं, तो ये 5 देसी उपाय बेहद असरदार हैं –

  1. शहद और अदरक का रस – आधा चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में 2 बार लें।
  2. तुलसी और काली मिर्च की चाय – तुलसी की पत्तियां, अदरक और काली मिर्च उबालकर पिएं।
  3. हल्दी वाला दूध – सोने से पहले एक गिलास दूध में हल्दी मिलाकर पीने से खांसी और गले की सूजन दूर होती है।
  4. मुलेठी का काढ़ा – मुलेठी और सोंठ को उबालकर पीने से गला साफ होता है और खांसी में राहत मिलती है।
  5. भाप लेना (Steam Inhalation) – नाक और गले की जकड़न दूर करने के लिए गर्म पानी की भाप लें।

सावधानी जरूरी

WHO ने सभी माता-पिता और डॉक्टरों को सलाह दी है कि किसी भी सिरप का इस्तेमाल करने से पहले ब्रांड, बैच नंबर और एक्सपायरी डेट की जांच जरूर करें। साथ ही, खांसी की सामान्य स्थिति में पहले घरेलू उपचार या डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button