देश दुनिया

Cyclone Montha Update: आंध्र तट पर तबाही मचाकर अब ओडिशा-बंगाल की ओर बढ़ा मोंथा, भारी बारिश-तेज हवाओं का रेड अलर्ट; 52 फ्लाइट्स और 120 ट्रेनें रद्द

Cyclone Montha Update: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा गया है जिस वजह से तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। दूसरी ओर अब चक्रवाती तूफान लगातार उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।

ऐसे में चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तूफान का सबसे ज़्यादा असर आंध्र प्रदेश पर ही दिख रहा है। जिस समय चक्रवात तट से टकराया उस समय उसकी रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी ऐसे में लोगों से अभी घरों में ही रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।

52 फ्लाइट्स और दक्षिण मध्य रेलवे जोन की कुल 120 ट्रेनें कैंसिल

चक्रवात के असर से बचने के लिए आंध्र सरकार ने 22 जिलों में 3,174 शेल्टर होम्स बनाए हैं तो दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुपति एयरपोर्ट की 52 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे जोन की कुल 120 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। NDRF ने अपनी 25 टीमों को तैनात किया है। वहीं, 20 टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button