एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगो को लगन वाला है बिजली का झटका, अक्टूबर के बिल के साथ यह शुक्ल पढेगा जेब पर भारी

छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने के बिल में फिर से झटका लगने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी (CSEB) ने घोषणा की है कि अक्टूबर के बिल में एफपीपीएएस (फ्यूल पावर प्राइस एडजस्टमेंट सरचार्ज) शुल्क वसूला जाएगा।
कंपनी ने इस शुल्क को उपभोक्ताओं पर कम बोझ डालने के लिए दो महीनों में बांटकर वसूली की व्यवस्था की है, जिससे पहले एक महीने कुछ राहत मिली थी। लेकिन अक्टूबर के बाकी बचे शुल्क को नवंबर में वसूले जाने से दोगुना असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
गौरतलब है कि अगस्त से बिजली बिल हॉफ योजना का दायरा कम होने के बाद उपभोक्ताओं को हर माह 400 यूनिट तक पर 1000 से 1100 रुपये ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। साथ ही, जुलाई से बिजली 20-30 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो चुकी है। एफपीपीएएस शुल्क अगस्त के बिल में 14.20 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। हालात यही रहे तो हर महीने बिजली के बढ़ते बिल से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ सकती है






