CG News: बीजापुर में 66 लाख के इनामी 51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सीएम विष्णुदेव साय बोले – “पुनर्वास की रोशनी मिटा रही भय का अंधकार”

CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। कुल 66 लाख रुपये के इनामी 51 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 पुरुष शामिल हैं। सभी नक्सली पीएलजीए बटालियन, कंपनी और एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “पुनर्वास की रोशनी से मिट रहा भय का अंधकार।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्लानार योजना ने माओवाद की हिंसक विचारधारा से प्रभावित युवाओं में नया विश्वास जगाया है। सीएम साय ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर अब ये युवा लोकतंत्र और संविधान पर आस्था व्यक्त कर सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीजापुर में चलाए जा रहे ‘पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान के तहत सुरक्षा बलों और प्रशासन के सतत प्रयासों से यह आत्मसमर्पण संभव हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम इस बात का प्रमाण है कि बस्तर अब भय और हिंसा के अंधकार से निकलकर शांति और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि देश नक्सलमुक्त भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पिछले 10 महीनों में 461 नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं, 138 मारे गए और 485 गिरफ्तार किए गए हैं। यह बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।






