मां Sunanda Shetty की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती; Shilpa Shetty भागती हुई पहुंचीं अस्पताल

Shilpa Shetty की मां सुनंदा शेट्टी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिल्पा भी अपनी मां का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची हैं। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा दौड़ते हुए अस्पताल में दाखिल होती हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसके कमेंट्स में मां के जल्द ही ठीक होने की दुआएं की हैं। बता दें कि शिल्पा का मां के साथ खास कनेक्शन है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी प्यार लुटाती रहती हैं। बीते 20 जून को जन्मदिन के समय शिल्पा ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए थे। साथ ही अपनी मां के लिए एक भावुक नोट भी लिखा था। अब शिल्पा की मां अस्पताल में भर्ती हैं और लोगों ने उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की है।
विदेश यात्रा की नहीं है अनुमति
Shilpa Shetty बीते दिनों 60 करोड़ रुपयों के धोखाधड़ी के मामले को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रही थी। इसको लेकर शिल्पा और राज कुंद्रा को लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) नोटिस जारी किया गया था। जिसके तहत उनके विदेश यात्रा पर रोक लग जाती है। लेकिन इसको लेकर शिल्पा ने याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया है। हालांकि, शिल्पा के वकील ने बाद में मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम ए. अंखड की खंडपीठ को सूचित किया कि अभिनेत्री ने फिलहाल अपनी यात्रा की योजना को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। घटना से कुछ दिन पहले, शिल्पा ने अपनी बहन शमिता शेट्टी और पति राज कुंद्रा के साथ दिवाली समारोह की झलकियां साझा की थीं। तस्वीरों में परिवार पारंपरिक परिधानों में सजे और रोशनी और सजावट से घिरा हुआ, खुश और उत्सवी दिखाई दे रहा था। शिल्पा आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं। अब केडी द डेविल नाम का प्रोजेक्ट कर रही हैं।
ग्लैमर की दुनिया की क्वीन हैं शिल्पा
Shilpa Shetty अब तक अपने करियर में 59 से ज्यादा फिल्मों और रियालिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। शिल्पा ने साल 1993 में शाहरुख खान केसाथ फिल्म बाजीगर के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म हिट रही थी और शिल्पा भी हिट हीरोइन बन गई थीं। इसके बाद लगातार हिट फिल्में देने वाली शिल्पा सुपरस्टार बन गई थीं। अब शिल्पा फिल्मों के साथ रियलिटी शोज में भी नजर आती हैं।






