छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर जारी, कई जिलों में बारिश और अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: राज्य में साइक्लोन ‘मोंथा’ का प्रभाव अब भी बना हुआ है। इस तूफान के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। हालांकि, आज से बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की उम्मीद जताई गई है।
साइक्लोन ‘मोंथा’ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 6 सेमी वर्षा बड़े बचेली में हुई, जबकि भोपालपटनम में 4 सेमी, कुसमी में 3 सेमी और कुटरू, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल व नारायणपुर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जगदलपुर, औंधी, सामरी, कांसाबेल, मानपुर, ओरछा, बिहारपुर, कुआकोडा, कटघोरा और बुलबुला में हल्की वर्षा हुई। राजधानी रायपुर में भी तड़के हल्की बारिश हुई और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए जशपुर, बलरामपुर और कोरिया जिलों में तेज हवा (30-40 किमी/घंटा), आकाशीय बिजली और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा और सूरजपुर जिलों में भी वर्षा के आसार हैं।
फिलहाल, साइक्लोन ‘मोंथा’ के कमजोर पड़ने के बावजूद छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आकाशीय बिजली के दौरान खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button