CBSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE ने इस बार परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को अधिक समय देने हेतु 110 दिन पहले ही डेटशीट जारी की है। जारी शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी। विषयों के अनुसार परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 12:30 या 1:30 बजे तक होंगी।
बोर्ड के अनुसार, देश और विदेश के कुल 45 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। 10वीं और 12वीं की दोनों परीक्षाएं मिलाकर 204 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और परिणाम जारी करने की पूरी समय-सीमा तय कर ली गई है। छात्र बिना किसी लॉगिन क्रेडेंशियल के CBSE वेबसाइट से डेटशीट की PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) की सिफारिशों के तहत यह भी घोषणा की है कि वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक वर्ष में दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बता दें कि बोर्ड ने 24 सितंबर 2025 को ही संभावित डेटशीट जारी की थी, जो परीक्षा से 146 दिन पहले जारी की गई थी।
 
 



 
						



