लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचेंगे रायपुर! नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम?

CG News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 इस बार बेहद खास होने वाला है। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 1 नवंबर को राजधानी नवा रायपुर में भव्य रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवा रायपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और राज्यभर से लोगों के आने की संभावना है। बताया गया है कि यह नया विधानसभा भवन आधुनिक तकनीक और छत्तीसगढ़ी स्थापत्य शैली का अद्भुत संगम है, जो राज्य की पहचान और गौरव को दर्शाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज रात 8 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके आगमन पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। वे आज रात राजभवन में विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह 1 नवंबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम 6:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
 
 



 
						



