छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान में रायपुर बंद, छत्तीसगढ़िया व्यापारियों ने दिया सहयोग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) ने महाबंद का ऐलान किया है। अस्मिता और आस्था पर चोट के रूप में देखी जा रही छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा खंडन की घटना को लेकर पार्टी के नेताओं ने कहा कि तेलीबांधा स्थित वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना राज्य की संस्कृति और भावनाओं पर हमला है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने की बात कही है, लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। बंद को चैंबर ऑफ कामर्स नें अपना समर्थन नहीं दिया था पर इस महाबंद को छत्तीसगढ़िया व्यापारी संगठनो का भरपूर सहयोग मिला, सुबह से शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करते देखा गया, वही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल समेत हजारों कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट करके रखा गया
इस घटना के बाद राजधानी समेत पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है । सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी राज्य की पहचान हैं और ऐसी घटनाएं असहनीय हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।
 
 



 
						



