मनोरंजन

Sushant Singh Rajput की मौत पर बहन श्वेता का सनसनीखेज बयान – बोलीं, मेरे भाई को दो लोगों ने मारा

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत से जुड़े कुछ नए और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि दो साइिकिक्स, जिनमें एक यूनाइटेड स्टेट्स का और दूसरा मुंबई का है। उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। श्वेता ने रिया चक्रवर्ती का भी जिक्र किया, जो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी। सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी, जिसके बाद से एक्ट्रेस रिया चर्चा में हैं। वहीं इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी सरकारी एजेंसियां अभी तक जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

Sushant Singh की हत्या या आत्महत्या?

इस पर श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के सुसाइड मामले पर उन्होंने सवाल उठाए, लेकिन लोगों ने उन्हें बुरा बना दिया। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके… अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।’

Sushant Singhराजपूत का 2 लोगों ने मर्डर किया

आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है।’ इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, ‘मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।’

रिया चक्रवर्ती पर क्या बोलीं Sushant Singh की बहन

इतना ही नहीं सुशांत की बहन ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की क्रिप्टिक कविता के बारे में भी बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘एक बहुत अजीब सा उसने कविता लिखा था… इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ और भाई ने भी उस कविता को लाइक किया था। उसमें लिखा था, आप बहुत ऊंचा उड़ रहे हो और आपके पंखों का कटना जरूरी है और यही बात मुझे उस वक्त बहुत अजीब लगी थी।’

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button