समर्पित नक्सली नेता भूपति ने साथियों को हथियार छोड़ने की अपील, सरेंडर के लिए जारी किया नंबर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का समर्पण लगातार जारी है। हाल ही में नक्सल संगठन कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य और केंद्रीय समिति के प्रतिष्ठित नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ़ भूपति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद भूपति ने एक वीडियो जारी कर अपने पुराने साथियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।
भूपति की अपील: “जनता के साथ मिलकर भविष्य बनाएं”
वीडियो संदेश में भूपति ने कहा, “मैंने अपने 60 साथियों के साथ हथियार छोड़ दिए हैं और अब मुख्यधारा में शामिल होकर जनता के लिए कार्य कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ में भी सैकड़ों माओवादी साथी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।” उन्होंने तेलंगाना के चंद्रअन्ना समेत अन्य माओवादियों का उल्लेख करते हुए इस फैसले का समर्थन किया।
बदली रणनीति, पुरानी राह को बताया असफल
भूपति ने कहा, “हथियार बंद संघर्ष ने हमें जनता से दूर कर दिया है। कई साथी अभी भी संघर्ष में डटे हैं, लेकिन अब समय बदलने का है। हमारी पार्टी के कई फैसलों और कठोर नीतियों से हम पीछे रह गए। मैं सभी देशभर के माओवादी साथियों से अपील करता हूं कि वे हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें।”
सरेंडर के लिए जारी किए फोन नंबर
अपने वीडियो में भूपति ने सरेंडर करने की इच्छुक लोगों के लिए स्पष्ट तौर पर अपने और अपने साथी रुपेश के मोबाइल नंबर भी जारी किए:
भूपति: 8856038533
रुपेश: 6267138163
उन्होंने कहा कि जो साथी सरेंडर करना चाहते हैं, वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं और पुनर्वास नीति के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से मिल रही प्रोत्साहन
राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों की सक्रियता से बीते समय में कई नक्सली नेताओं ने मुख्यधारा में वापसी की है। भूपति का यह कदम अन्य माओवादियों और युवा आदिवासियों के लिए प्रेरक बन सकता है।





