‘नियद नेल्लानार’ योजना का क्षेत्रफल बढ़ाया गया, अब सुरक्षा कैंप से 10 किमी दायरे में होगा विकास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नियद नेल्लानार योजना का क्षेत्रफल 5 किमी से बढ़ाकर 10 किमी कर दिया है। 327 गांवों के विकास के लिए सुरक्षा कैंप के आसपास विकास कार्य तेजी से होंगे, जिससे नक्सलवाद खत्म और स्थायी विकास सुनिश्चित होगा।
नियद नेल्लानार विकास योजना का क्षेत्रफल बढ़ाकर अब 10 किलोमीटर तक कर दिया गया है। इस निर्णय की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। पहले यह योजना केवल 5 किलोमीटर क्षेत्र में सीमित थी, लेकिन अब सुरक्षा कैंप से 10 किमी के दायरे तक विकास कार्य संचालित होंगे।
इस विस्तार से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को गति मिलेगी। बताया जा रहा है कि नियद नेल्लानार क्षेत्र में अब तक 327 गांव सुरक्षा कैंपों की स्थापना के बाद पुनः आबाद हो चुके हैं। यहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं सक्रिय रूप से लागू की जा रही हैं।
देखे वीडियों
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सलवाद का समाप्त होना ही अंतिम लक्ष्य नहीं है, बल्कि इन इलाकों में स्थायी विकास की पहचान जरूरी है। उन्होंने कहा, “जरूरत इस बात की है कि जनता विकास की मुख्य धारा से जुड़ी रहे और फिर कभी पीछे की ओर न जाए।”
इस योजना के तहत सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि से जुड़ी परियोजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ हो सकें।






