बेमेतरा हिट एंड रन केस : आरोपी के पिता ने भीड़ और पुलिस पर लगाया 500 ग्राम सोना चोरी का आरोप, पहुंचे थाने

बेमेतरा : हिट एंड रन केस के बाद साहू समाज के लोगों ने 26 अक्टूबर को बेमेतरा थाने का घेराव किया था.इसके बाद आरोपी के घर पर गुस्साई भीड़ ने धावा बोला था.वहीं अब घटना के एक हफ्ते बाद आरोपी के पिता ने थाने में पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी मेहर सलूजा के पिता ने थाने बेमेतरा सिटी कोतवाली में 26 अक्टूबर की रात सोने और चांदी के जेवर चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. इस दौरान सिटी कोतवाली थाना में बीती रात करीब 4 घंटे तक पुलिस और सलूजा परिवार के बीच बहस चलती रही. जहां सलूजा परिवार ने पुलिस और भीड़ के ऊपर चोरी का ठीकरा फोड़ा वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

बलजीत सलूजा और परिवार के सदस्य एवं उनके समाज के लोग बड़ी तादात में बेमेतरा सीटी कोतवाली थाना पहुंचे. इस दौरान बलमीत ने घर में आई पुलिस और भीड़ पर जेवरात चोरी करने की बात करने लगे.इस दौरान सिख समाज के लोग भी थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए SDOP कौशल्या साहू भी सीटी कोतवाली थाना पहुंची और सलूजा परिवार के सदस्यों से बातचीत की.4 घंटे तक चली बहस के बाद टीआई ने उक्त संबंध में आवेदन ले लिया.

आरोपी के पिता बोले 500 ग्राम सोना चोरी
पत्नी अगूंठी रखने के लिए लॉकर खोली तो पता चला कि लाकर में रखे गहने नहीं है.घटना दिनांक के दिन पुलिस प्रशासन उनके घर में थी. हम शिकायत करने आए थे तो एफआईआर नहीं लिखा गया. एक आवेदन लिया गया है उन्होंने कहा कि क्या-क्या चोरी हुआ लिस्ट बनाना पड़ेगा. करीब 500 ग्राम का सोने के जेवरात चोरी हुआ होगा. नकदी की चोरी नहीं हुई है

पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर को सड़क हादसे के बाद बलमीत सलूजा अपने घर में तोड़फोड़ के साथ ही गहने चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे.जिनका आवेदन ले लिया गया है.कितने के गहने चोरी हुए हैं ये अभी उन्होंने नहीं बताया है.लिस्ट बनाकर देने के बाद ही पता चल पाएगा.
हिट एंड रन केस में अब आरोपी के पिता ने पुलिस और घर पर तोड़फोड़ के दौरान चोरी के आरोप लगाए हैं. जिससे उल्टा पुलिस ही सवालों के घेरे में आ गई है.लेकिन जिस तरह की शिकायत बलमीत ने की है,उसके बाद इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.क्योंकि तोड़फोड़ के दौरान भीड़ बलमीत के घर पर घुसी थी.लेकिन इस दौरान चोरी हुई या नहीं इसकी खोजबीन अब पुलिस को करनी होगी,क्योंकि बलमीत ने इस चोरी में पुलिस स्टाफ पर भी आरोप लगाए हैं.






