छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
जेल में क़ैद कवासी लखमा को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर। AICC ने अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 8 नेताओं को भी शामिल किया गया है। इनमें दीपक बैज,फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत,रामपुकार सिंह, खेल साय के साथ बीते 8 माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा भी शामिल हैं।
देख पत्र





