छत्तीसगढ़

SIR: 12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण आज से शुरू, छत्तीसगढ़ भी शामिल

रायपुर : 12 राज्यों में आज से SIR यानी मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत 12 राज्य शामिल हैं। इस तरह 9 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव एसआईआर की शुरुआत करने जा रही है। राज्यों में यह प्रक्रिया अगले साल के 7 फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। यह प्रक्रिया अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ समाप्त होगी। बता दें कि, जिन राज्यों में एसआईआर कराया जा रहा है, कुल 51 करोड़ मतदाता हैं।

छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में आज से SIR की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत आज से 3 नवंबर तक एसआईआर संबंधी फॉर्म और डॉक्यूमेंट की प्रिंटिंग होगी। तो वहीं 3 नवम्बर तक किसी एक दिन सभी विधानसभाओं के बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO न्यूमेशन फॉर्म लेकर एक-एक घर तक जाएंगे। एक महीने के दौरान BLO एक-एक घर में तीन-तीन बार जाएंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 9 दिसंबर से लेकर 9 जनवरी तक इस प्रकाशित मतदाता सूची पर दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक दावा आपत्ति की सुनवाई होगी और 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में दो करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं। 24 हजार 371 मतदान केंद्र हैं, तो वहीं 38 हजार 338 राजनीतिक पार्टियों के एजेंट और राज्य के 33 जिलों में 467 ARO और AERO है। SIR की प्रक्रिया पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया पिछले SIR में 2003 में 1 करोड़ 32 लाख के लगभग मतदाता थे। SIR से पूर्व हमनें तैयारी कर ली थी, जिसके अनुसार 71% मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूची से मिलान हो चुका है। यह सब मिलान मैन्युअल थे। BLO जब घर घर जाएंगे तो 25% और वृद्धि होगी।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button