सुबह से लेके अभी तक की बड़ी खबरें….जानिए अब तक क्या क्या हुआ…पढ़े एक Click में अपडेट खबरें
🅾 आज बीएमसी पेश करेगी अपना बजट
आज मुंबई महानगरपालिका का बजट पेश होना है. सुबह 10:30 बजे बीएमसी का बजट पेश किया जाएगा. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल बजट पेश करेंगे. पिछले बार का बजट ₹45000 करोड़ रुपए का था. ऐसे में इस साल उम्मीद जताया जा रहा है कि, बीएमसी का बजट साल 50,000 करोड़ रुपए के पार जा सकता है.
🅾 अडानी ग्रुप के समर्थन में सामने आया संघ
अडानी ग्रुप के समर्थन में राष्ट्रीय सेवक संघ उतर आया है. संघ के मुखपत्र में इसके पीछे किसका हाथ है ये बताया गया है. अडानी ग्रुप पर हिडनबर्ग की रिपोर्ट पूरी प्लानिंग के तहत बनाई गई है. अडानी ग्रुप पर हमले की शुरुआत 25 तारीख 2023 में शुरु नहीं हुई. इस ग्रुप को टारगेट करने की पटकथा 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया में रची गई. एक वेबसाइट बनाई गई इस ग्रुप को बदनाम करने के लिए जो गौतम अडानी को टारगेट करे.
🅾 आईएमएफ ने कर्ज के लिए रखी कड़ीं शर्तें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि आईएमएफ ने कर्ज देने के लिए कड़ी शर्तें रखी हैं. अकल्पनीय स्थिति से निपटने के लिए सरकार के लिए यह मुश्किल समय है. उन्होंने कहा कि मजबूरी यह है कि हमें आईएमएफ की शर्तें माननी होंगी.
🅾 आईएमएफ ने कर्ज के लिए रखी कड़ीं शर्तें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि आईएमएफ ने कर्ज देने के लिए कड़ी शर्तें रखी हैं. अकल्पनीय स्थिति से निपटने के लिए सरकार के लिए यह मुश्किल समय है. उन्होंने कहा कि मजबूरी यह है कि हमें आईएमएफ की शर्तें माननी होंगी.
🅾 हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर दर्ज हुआ केस
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर केस दर्ज हो गया है. उनसे दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने का आरोप है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ. उनपर दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगा है. फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है.
🅾 पूरी तरह से बिखरने वाली है पाकिस्तान की तेल कंपनियां
पाकिस्तान की तेल कंपनियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तना की तेल इंडस्ट्री बिखरने की कगार पर पहुंच चुकी है. कंपनियों का कहना है कि डॉलर नहीं होने की वजह से और रुपयों की लगातार गिरती कीमतों ने उद्योग जगत में संकट पैदा कर दिया है.
🆅🅸🅳🅴🅾 कका ह काकरो से नई डराए….फेर काकी के देखे….”जईसन सब के हाल…ओईसन्हे मोरो हाल” – सीएम बघेल