ममता बनर्जी का SIR के खिलाफ हल्ला बोल, कहा– “केंद्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे SIR (समान पहचान रजिस्टर) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कोलकाता में हजारों टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध मार्च निकाला। ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह SIR Protest डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से ठाकुरबाड़ी तक निकाला गया।
ममता बनर्जी ने केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहले सरकार ने हर व्यक्ति से आधार कार्ड बनवाने के लिए एक हजार रुपये लिए, अब फिर नया नियम लाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार कह रही है कि अब मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड नहीं चलेगा, राशन कार्ड के लिए भी नहीं। आखिर ये सब क्यों? सरकार जनता को धोखा दे रही है।” ममता ने लोगों से अपील की कि वे इस धोखे के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार को सत्ता से बाहर करें।
इस प्रदर्शन में ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी लोगों पर अपनी शर्तें थोप रहे हैं — चाहे नागरिकता के दस्तावेज हों या नोटबंदी। यह जनता के अधिकारों पर हमला है।”
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में लड़ाई केवल ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने की नहीं होगी, बल्कि बीजेपी को बंगाल से फिर से शून्य पर लाने की लड़ाई होगी।






