छत्तीसगढ़

रायपुर में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज करेंगे महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी, 69 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

CG News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ऑनलाइन माध्यम से 69 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 647.28 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। खास बात यह है कि इस किस्त के तहत नियद नेल्ला नार योजना में शामिल गांवों की 7,658 महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा। अब तक महतारी वंदन योजना के जरिए राज्य की महिलाओं को 13,024.40 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का यह छत्तीसगढ़ दौरा बेहद खास रहेगा। वे सुबह 10 बजे राजभवन से रवाना होकर नवा रायपुर के सेंध लेक पहुंचेंगे, जहां भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम का शानदार एयर शो आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में नौ फाइटर जेट्स ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ जैसे रोमांचक स्टंट करेंगे।

साथ ही आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम के जांबाज जवान 10,000 फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करते हुए तिरंगा लहराएंगे। रायपुर कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति 12:35 बजे राजनांदगांव जाएंगे, जहां वे लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे वापस रायपुर लौटकर राज्योत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। रायपुर का आज का यह आयोजन देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण और विकास का प्रतीक बनने जा रहा है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button