रायपुर संभाग

रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य समापन: सूर्यकिरण एयर शो और आकाश गंगा टीम करेंगे आसमान रोशन

Raipur: छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राजधानी रायपुर देशभक्ति और उत्साह के रंगों में सराबोर है। इस बार का रायपुर राज्योत्सव बेहद खास है, क्योंकि पहली बार भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम अपने शानदार करतबों से रायपुर के आसमान को देशभक्ति के रंगों से भरने जा रही है।

कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 10 बजे नवा रायपुर स्थित सेंध लेक के ऊपर होगा। यहां हजारों की संख्या में दर्शक वायुसेना के अद्भुत हवाई करतबों का रोमांचक नज़ारा देखेंगे। टीम सूर्यकिरण के 9 फाइटर जेट ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘डायमंड फॉर्मेशन’ जैसे शानदार स्टंट पेश करेंगे। वहीं आकाश गंगा टीम के पैराट्रूपर्स आसमान से तिरंगा फहराते हुए स्काई डाइविंग प्रदर्शन करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

राज्योत्सव के समापन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्वगायक कैलाश खेर अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र अपनी कला प्रस्तुत करेंगे, जबकि कलाकार पूनम विराट तिवारी “रंग छत्तीसा” की सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी।

इसके अलावा आज राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी। इस संबंध में संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे महंत घासीदास संग्रहालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव का यह समापन समारोह देशभक्ति, संस्कृति और सम्मान का संगम बनकर राज्य के गौरवशाली सफर को यादगार बना देगा।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button