मै तो नहीं बनना चाहता सीएम, जो मुख्यमंत्री बनेगा उसे माला पहनाऊंगा – अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने हाल ही में कांग्रेस की आंतरिक परिस्थितियों और नेतृत्त्व को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में थे तो अपने नुकसान को झेलना पड़ा लेकिन आगे बेहतर करते हुए सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ ग्रह नक्षत्र की चाल की तरह है, जब हालात खराब होते हैं तो अपने भी रूठ जाते हैं। उन्होंने देवउठनी के बाद सभी देवताओं के जागने जैसा उदाहरण देते हुए कहा कि अब सब कांग्रेस के पक्ष में हैं।
अमरजीत भगत ने यह भी साफ कहा कि हर नेता मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता। उन्होंने खुलकर कहा, “मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता, जो भी मुख्यमंत्री बनेगा उसको माला पहनाऊंगा।” इस तरह उन्होंने अपनी इच्छा स्पष्ट करते हुए अपने और दूसरों के बीच सहयोग की भावना जताई है।
पूर्व विधायक वृहस्पत सिंह के कांग्रेस के आंतरिक विवादों और गुटबाजी पर दिए गए बयान के संदर्भ में अमरजीत भगत ने माना कि हालात खराब हो जाने पर अपने भी रूठ जाते हैं, लेकिन अब सब एकजुट होकर काम करेंगे।
देखे वीडियों






