MP शासकीय स्कूल में मिड-डे मील का खाना जमीन पर परोसा गया, मामला वायरल

श्योपुर/मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हुल्लपुर स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को मिड-डे मील जमीन पर परोसा गया। बच्चे स्कूल की बिल्डिंग के बाहर दीवार के सहारे बैठकर पेपर पर रोटी और सब्जी खा रहे थे।
मामला कैमरे में कैद
स्कूल में इस हालात को एक शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया।
BEO ने बताया- जांच चल रही है
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) हरिशंकर गर्ग ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
“स्कूल में पांच रसोइए होना चाहिए थे, लेकिन केवल तीन ही तैनात थे। वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ है। जांच की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी।”
क्या है मिड-डे मील योजना?
मिड-डे मील, जिसे अब पीएम-पोषण योजना कहा जाता है, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। यह सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को दोपहर में मुफ्त और पौष्टिक भोजन प्रदान करती है। योजना का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण कम करना और स्कूल में उनकी उपस्थिति बढ़ाना है। यह योजना प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के बच्चों को कवर करती है।






