JNU Election Result 2025: लेफ्ट ने चारों सीटों पर मारी बाजी, फिर गूंजा ‘लाल सलाम’

JNU Election Result 2025 में एक बार फिर लेफ्ट का दबदबा कायम रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनावों में चारों प्रमुख पदों—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव—पर लेफ्ट यूनिटी ने शानदार जीत दर्ज की है। कैंपस में ‘लाल सलाम’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) को इस बार भी निराशा झेलनी पड़ी।
इस बार अध्यक्ष पद की सीट लेफ्ट की अदिति मिश्रा के नाम रही। उन्होंने एबीवीपी के विकास पटेल को बड़े अंतर से हराया, जबकि एनएसयूआई के उम्मीदवार को तीसरा स्थान मिला। अदिति की जीत ने एक बार फिर साबित किया कि जेएनयू की राजनीति में लेफ्ट की पकड़ अब भी मजबूत है।
उपाध्यक्ष पद पर के. गोपिका ने जीत हासिल की। इस पद पर एबीवीपी की तान्या कुमारी दूसरे और एनएसयूआई की शेख शाहनवाज तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं जनरल सेक्रेटरी पद पर सुनील यादव ने जीत दर्ज की, जिन्होंने एबीवीपी के राजेश्वर कांत को हराया।
संयुक्त सचिव के पद पर भी लेफ्ट उम्मीदवार दानिश अली ने बाजी मारी, जबकि एबीवीपी की अंजू दमारा दूसरे स्थान पर रहीं।
जेएनयू परिसर में जैसे ही नतीजे आए, लेफ्ट समर्थकों ने कैंपस में जश्न मनाया और जीत को विचारधारा की विजय बताया। JNU Election Result 2025 ने एक बार फिर दिखा दिया कि लेफ्ट यूनिटी की पकड़ अब भी जेएनयू छात्र राजनीति में सबसे मजबूत है।






