राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ दावा निकला झूठा! ग्राउंड रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि वह महिला दो अलग-अलग बूथों की मतदाता सूची में 223 बार दर्ज है। राहुल गांधी ने इसे “वोट चोरी” करार देते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा था कि आखिर उसने कितनी बार मतदान किया।
फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
राहुल गांधी के इस दावे के बाद जब ग्राउंड रिपोर्ट और फैक्ट चेक किया गया, तो स्थिति पूरी तरह अलग निकली। जांच में पता चला कि जिस महिला की फोटो राहुल गांधी ने दिखाई थी, वह 223 बार नहीं, बल्कि सिर्फ एक ही बार मतदाता सूची में पंजीकृत है। अन्य प्रविष्टियाँ समान नामों के कारण दोहराई गई थीं, लेकिन तस्वीरें और मतदाता आईडी नंबर अलग-अलग थे।
चुनाव आयोग का बयान और निष्कर्ष
चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट किया कि कोई भी मतदाता एक से अधिक बार वोट नहीं डाल सकता, क्योंकि हर वोटर को पहचानने के लिए बायोमेट्रिक और फोटो सत्यापन प्रणाली मौजूद है। आयोग ने राहुल गांधी के दावे को “भ्रामक” बताया और कहा कि ऐसी गलत जानकारी चुनावी प्रक्रिया पर अविश्वास पैदा करती है।






