तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर, निर्माणाधीन पुलिया किनारे तंबू लगाकर सो रहे थे मजदूर
अंबिकापुर । नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन पुलिया के किनारे तंबू लगाकर सो रहे मजदूरों को देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर रात की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चेंद्रा लालमाटी के पास का है।
बता दे कि अंबिकापुर के एनएच 43 सड़क में पुलिया बनाने का काम चल रहा है। वहां काम करने वाले मजदूर पुलिया किनारे तंबू लगाकर सो रहे थे। कल देर रात लगभग 2:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन वहां से गुजर रही थी। इस दौरान वाहन ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके पर से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।