राहुल गांधी का बड़ा हमला: ‘सोशल मीडिया है नई शराब, युवाओं का ध्यान भटका रहे मोदी

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय सस्ता डेटा देकर उनका ध्यान भटका दिया है।
राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने आपसे कहा कि उन्होंने आपको 21वीं सदी का नशा दे दिया है। पहले शराब या ड्रग्स से जो नशा होता था, अब वह इंस्टाग्राम और फेसबुक से हो रहा है। युवा दिन-रात रील बना रहे हैं, लेकिन इससे उनकी जेब में क्या आया? आपको नौकरी चाहिए या इंस्टाग्राम?”
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी की नीतियों ने भारतीय युवाओं के रोजगार छीनकर चीन के युवाओं को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं, जबकि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका “रिमोट कंट्रोल अब पीएम मोदी के हाथ में है।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के हक छीने हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक नौकरियां पैदा करने, नए विश्वविद्यालय स्थापित करने और नालंदा विश्वविद्यालय जैसी ऐतिहासिक संस्थाओं को विश्व स्तर पर पुनर्जीवित करने के लिए काम करेगा।
राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे “वोट चोरी का विरोध करें और संविधान की रक्षा करें।” उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार गरीबों, पिछड़ों और मजदूरों की होगी — न कि अरबपतियों की।






