CG News: दुर्ग में बिहार के मजदूर की साथियों ने पीट-पीटकर की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह बस स्टैंड के पास बिहार के एक मजदूर की उसके ही साथियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल सिंह रजक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरा मिल में काम करता था मृतक राहुल
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल अपने भाई सोनू रजक के साथ उतई क्षेत्र स्थित विजय पांडेय की आरा मिल में काम करता था। सोनू ठेकेदार था जबकि राहुल मजदूर के रूप में कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक, राहुल अक्सर शराब पीकर अपने साथियों से झगड़ा करता था, जिसके चलते दोनों भाइयों को कुछ दिन पहले काम से निकाल दिया गया था। सोनू वापस बिहार चला गया, लेकिन राहुल उतई में ही रुक गया।
विवाद के बाद बेरहमी से पिटाई
5 नवंबर की रात राहुल फिर से आरा मिल पहुंचा, जहां उसकी अपने साथियों — अटल पांडेय, अक्षय कुमार, राहुल सिंह, अमरनाथ प्रजापति और अंजनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सभी ने मिलकर उसकी निर्मम पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को आरोपी डुमरडीह बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए। अगले दिन सुबह राहुल का शव वहीं मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत की पुष्टि
पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि राहुल की मौत पिटाई के कारण हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों ने न्याय और मुआवजे की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है।






