छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना KYC की अंतिम तारीख 20 नवंबर, महिलाओं को फ्री में मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। महतारी वंदन योजना KYC प्रक्रिया पूरी करने का सुनहरा अवसर राज्य सरकार ने प्रदान किया है। जिन महिलाओं का आधार प्रमाणीकरण अब तक लंबित है, वे 20 नवंबर 2025 तक ग्राम पंचायत भवन या वार्ड कार्यालय में फ्री में E-KYC करवा सकती हैं।

फ्री में कराएं E-KYC

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी पात्र हितग्राहियों का E-KYC निःशुल्क (Free) किया जाएगा। इसके लिए CSC केंद्र ग्राम पंचायत भवन और वार्ड कार्यालयों में लगाए गए हैं। महिलाओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

कहां करें संपर्क?

यदि किसी हितग्राही को E-KYC से संबंधित जानकारी या सहायता चाहिए, तो वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, परियोजना कार्यालय या महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा वे मोबाइल नंबर 91-8815373203 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

21वीं किस्त जारी, 69 लाख महिलाओं को लाभ

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त जारी की है। प्रदेश की 69 लाख महिलाओं को ₹647.28 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत हर माह महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किस्तों के माध्यम से ₹13,024 करोड़ 40 लाख रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

नई हितग्राहियों को भी मिला लाभ

पहली बार नेयद नेल्लानार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 7,658 हितग्राही महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिला है। योजना के दायरे में 327 गांवों को शामिल कर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button