पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयान से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल, कांग्रेसियों ने दर्ज कराई FIR

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों ने पार्टी में घमासान मचा दिया है। जिला अध्यक्ष समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सिंह के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्ति के लिए 5 से 7 लाख रुपये की मांग के आरोप लगाने के बाद पार्टी में भूचाल आ गया है। बृहस्पत सिंह के इन आरोपों के विरोध में सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सहित कई स्थानीय नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज कराने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने बयान देते हुए कहा कि, “पार्टी से निष्कासित बृहस्पत सिंह को कुछ नेता इस तरह के आरोप लगाने के लिए उकसा रहे हैं। हम ऐसे नेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग को लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे।”
विवाद के कारण
रामानुजगंज के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह का आरोप है कि सरगुजा सहित अन्य जिलों में जिला अध्यक्ष बनने के लिए पैसे की डिमांड की जा रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी पर नाम लेकर पैसे मांगने का आरोप लगाया। सिंह का दावा है कि विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए भी पैसे मांगे गए थे, जिसकी जांच में मामला सही पाया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में कुछ नेता ऐसे हैं, जो कभी अंग्रेजों के एजेंट रहे, अब पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं, जबकि जनता उनके साथ नहीं है।
कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
बृहस्पत सिंह के बयान के बाद पार्टी के नेताओं में खुलकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बालकृष्ण पाठक ने कहा कि, “बृहस्पत सिंह को पार्टी से पहले ही निकाल दिया गया है। उनके बयानबाज़ी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।”
कांग्रेस नेताओं ने अंबिकापुर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और बृहस्पत सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। बृहस्पत सिंह के पूर्व के बयानों पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की बात भी कही है।






