रायपुर संभाग

केंद्र में IAS अफसरों की बड़ी तैनाती: सहकारिता, पेट्रोलियम और MSME मंत्रालयों में पदस्थापना

रायपुर : केंद्र सरकार ने अलग-अलग मंत्रालयों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारियों की नई तैनाती की है। कई वरिष्ठ अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) के तहत मंत्रालयों में सचिव और निदेशक पदों पर नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, 2009 बैच के IRS अधिकारी विनय शील गौतम को राजस्व विभाग की अनुशंसा पर सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना (Central Staffing Scheme) के तहत पांच साल या अगले आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहने का प्रावधान है। आदेश में कहा गया है कि वे तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करें।

वहीं, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने भूपिंदर कुमार (IAS, AGMUT: 2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया है। वे भी केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत पांच वर्ष या अगले आदेश तक अपनी सेवाएं देंगे।

इसके अलावा, देबाश्री मुखर्जी (IAS, AGMUT: 1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें सुभाष चंद्र लाल दास (IAS, AGMUT: 1992) के अवकाश अवधि 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक के लिए दी गई है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button