छत्तीसगढ़ में हज यात्रा के नाम पर 37 लाख की ठगी

बिलासपुर के एक मुस्लिम परिवार समेत 16 लोगों के साथ 37 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कटघोरा के ‘रूही टूर एंड ट्रेवल्स’ के संचालक वसीम अली और उनकी पत्नी ने सऊदी अरब की उमरा यात्रा कराने का झांसा देकर कई किश्तों में पैसे वसूले, लेकिन टिकट और वीजा नहीं दिए। ठगी की यह घटना दो साल पुरानी बताई जा रही है, जिस पर अब सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता शेख अकरम ने बताया कि परिवार और रिश्तेदारों के साथ जनवरी 2024 में उमरा पर जाने के लिए वसीम अली से संपर्क किया गया था। वसीम ने भरोसा दिलाया कि वह सभी को यात्रा पर ले जाएगा और इसके लिए सितंबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच 37 लाख 24 हजार रुपये ऑनलाइन और नकद वसूले। जब यात्रा की तारीख नजदीक आई, तो पता चला किसी का वीजा नहीं बना है और न ही टिकट की व्यवस्था हुई। अंतिम समय तक वसीम और उसकी पत्नी बहाने बनाते रहे और यात्रा से दो दिन पूर्व दोनों के फोन स्विच ऑफ हो गए। उनके दफ्तर और घर पर ताला मिला।
दो साल तक पीड़ित पक्ष उम्मीद करता रहा कि पैसे वापस मिलेंगे, लेकिन ठगों ने केवल टालमटोल की। मजबूरी में अब थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने धार्मिक भावनाओं के नाम पर ठगी की है और शुरुआती जांच में अन्य पीड़ितों के सामने आने की भी आशंका है। दोनों आरोपी पति-पत्नी की तलाश जारी है।






