पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सस्पेंड : विधानसभा को गलत जानकारी देने पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सहायक प्राध्यापक भुवन सिंह राज को राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर विधानसभा ध्यानाकर्षण प्रश्न में त्रुटिपूर्ण और भ्रामक जानकारी देने का आरोप है। निलंबन अवधि में उन्हें रायपुर के क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय में अटैच किया गया है।
भुवन सिंह राज का मूल पद सहायक प्राध्यापक है और उन्हें मार्च 2024 से यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार पद का जिम्मा सौंपा गया था। करीब डेढ़ साल तक उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई। अगस्त में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था, लेकिन उनका जवाब शासन को संतुष्ट नहीं कर सका।
शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन मानते हुए उनके जवाब को अमान्य कर, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता का हवाला देते हुए तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वीके सारस्वत ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनीष साव को अस्थाई रूप से रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अब डॉ. साव परीक्षा नियंत्रक के साथ-साथ रजिस्ट्रार का कार्य भी संभालेंगे। नॉन टीचिंग पदों की नियुक्ति को लेकर भ्रामक जानकारी देने के मामले में हुई इस कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में चर्चा का माहौल बना हुआ है।






