छत्तीसगढ़ में बवाल ! सतनामी समाज के लिए कथा वाचक ने की आपत्तिजनक बातें, आक्रोशित लोगों ने की कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। समाज को लेकर अपशब्द कहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथावाचक के बयान पर सतनामी समाज भड़क उठा है।
वायरल वीडियो में कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने कहा कि कितना दुख होता है कि देश का क्या होगा। आपके मोहल्ले में, आपके पड़ोस में पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। अरे उन मूर्खों को ये समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या है।
देखे वीडियों
आशुतोष चैतन्य के बयान के बाद सतनामी समाज ने बड़ी संख्या में रैली निकाली। भीड़ ने तखतपुर थाने का घेराव भी किया। इस दौरान आशुतोष चैतन्य के विरोध को लेकर जमकर नारेबाजी की। कथावाचक की गिरफ्तार की मांग की। बवाल के बाद आशुतोष चैतन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, तखतपुर के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण चल रहा है। कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज हैं। वह कथा के दौरान सतनामी समाज को लेकर कई अपशब्द कहे। वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी कर दिया गया।
वायरल वीडियो में आशुतोष चैतन्य महाराज कह रहे हैं कि जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। सतनामी का मतलब क्या है। सत नाम किसका है। सिर्फ राम का है। आप लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप लोग अपने बच्चों को वो परवरिश नहीं दे पा रहे हैं।
समाज के लोगो ने तखतपुर थाने को किया घेराव
कथावाचक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज में आक्रोश है। समाज के लोग बड़ी संख्या में तखतपुर थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने कथावाचक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
समाज के लोगों का कहना है कि व्यासपीठ से की गई ऐसी टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि समाज को आपस में बांटने का प्रयास भी है। कथावाचक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। कथावाचक की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

पंडाल के आसपास पुलिस बल तैनात
वहीं तखतपुर में सतनामी समाज के विरोध के बाद कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के कार्यक्रम स्थल तखतपुर के टिकरी पारा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंडाल के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है।
तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाज के लोग शांत हुए। तखतपुर में माहौल शांत है। समाज के लोगों ने कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।






