आज दिनभर कौन सी खबर बनी सुर्खियां, वो हर खबर जो जानना है जरुरी, मात्र 2 मीनट में एक Click में हो जाइए देश दुनिया की खबरों से अप टू डेट
🅾 तुर्किए में आए भूकंप में 1900 लोगों की मौत
तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंपों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई है. एपी ने ये जानकारी दी.
🅾 विधायक खरीद फरोख्त मामले में तेलंगाना सरकार की याचिका खारिज
बीआरएस विधायक खरीद फरोख्त का मामला: तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति देते हुए मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने को चुनौती देने वाली तेलंगाना सरकार की याचिका आज खारिज कर दी.
🅾 दिल्ली के रोहिणी में DTC की बस में लगी आग
दिल्ली के रोहिणी इलाके में DTC की एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है. बाद में आग को बुझा दिया गया.
🅾 तुर्किए भूकंप की अपडेट
तुर्किए (तुर्की) के अनादोलु समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी तुर्किए में दो शक्तिशाली भूकंपों के बाद पूर्वी भूमध्य सागर में वर्तमान में सुनामी का कोई खतरा नहीं है
🅾 बिहार के सारण में 8 फरवरी तक सोशल साइट्स को किया गया बंद
बिहार सरकार ने “शांति बनाए रखने” के लिए सारण जिले में 8 फरवरी रात 11 बजे तक 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि, सारण के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हिंसक घटना हुई है. तीन युवकों की पिटाई की गई, जिसमें एक की मौत हो गई है.
🅾 कर्नाटक में पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कर्नाटक में कहा कि यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए. आज HAL की ये हेलिकॉप्टर फैक्ट्री, HAL की बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है. 2014 से पहले के 15 सालों में जितना निवेश एयरोस्पेस सेक्टर में हुआ उसका 5 गुना पिछले 8-9 वर्षों में हो चुका है. आज हम अपनी सेना को मेड इन इंडिया हथियार तो दे ही रहे हैं बल्कि हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गया है.
🅾 तुर्किए में 7.6 तीव्रता का एक और भूकंप
तुर्किए की अनादोलू समाचार एजेंसी ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि दक्षिणी तुर्किए में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है. वहीं सीरिया की साना समाचार एजेंसी की रिपोर्ट ने कहा कि दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए.
🅾 पीएम ने HAL हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का किया उद्घाटन
कर्नाटक: पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का अनावरण किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे.
🅾 समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि मैं जिस चीज को समझ नहीं पाती या जो बातें मुझे संतुष्ट नहीं करती मैं उनको नहीं मानती. मैंने रामचरितमानस नहीं पढ़ी लेकिन जितना सुना और समझा, मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं इसलिए मैं विश्वास नहीं रखती.
🅾 अडानी ग्रुप के मुद्दे पर बोले राहुल गांधी
अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’. सरकार डरी हुई है कि संसद में अडानी जी पर चर्चा न हो जाए. सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए. आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो. मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं. हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो. लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है उसकी जांच हो और अडानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले.
🅾 अडानी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की गिरवी पर बयान
अडानी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को गिरवी रखने पर बयान जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के 168.27 मिलियन शेयर, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 27.56 मिलियन शेयर और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 11.77 मिलियन शेयर नियत समय पर जारी किए जाएंगे.
🅾 लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग ले और जो भी मुद्दे उठाना चाहता है वहां उठाएं. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है.
🅾 मेयर चुनाव रद्द होने पर मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर हमला…
दिल्ली मेयर चुनाव एक बार फिर रद्द हो गया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, आज MCD मेयर चुनाव में बीजेपी ने घिनौना खेल खेला है इससे साफ़ हो गया है कि बीजेपी ना तो संविधान को मानती है और ना ही क़ानून को… वो सिर्फ़ गुंडागर्दी से नगर निगम को चालान चाहती है.
🅾 त्रिपुरा में अमित शाह की हुंकार
अगरतला में ‘विजय संकल्प’ रैली में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने शामिल हुए कहा, सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा थी. बीजेपी ने ब्रू-रियांग समझौता किया और यहां विकास लाया. CPI(M) ने विवाद पैदा किए जबकि हमने विश्वास बनाया.
🅾 तुर्किए में भीषण भूकंप पर PM नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, तुर्किए पर आएं विनाशकारी भूकंप पर हम सबकी नजर है, तुर्किए के आस पास देशों में भी नुकसान की आशंका है, पूरे भारत की संवेदना तुर्किए के साथ है. भारत तुर्किए की मदद के लिए हर संभव प्रयास के लिए तत्पर है.
🅾 दिल्ली में मेयर चुनाव तीसरी बार टला
दिल्ली में तीसरी बार मेयर चुनाव टल गया है. अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित हो गया है. दिल्ली में अभी डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना बाकी है.
🅾 स्वामी प्रसाद मौर्या का भागवत को लेकर बड़ा बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, “मोहन भागवत ने बयान दिया जाति-व्यवस्था भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है. साफ जाहिर हो गया धर्म के नाम पर गोरखधंधा चल रहा था. संतो की कड़ी भी जातिवाद पर प्रहार करती रही. अनुरोध है हिन्दू धर्म सुरक्षा रहे तो बुराई को दूर करने धर्माचार्य आगे आए. हमने गलत चीज़ को निकालने की बात कही तो धर्माचार्यो ने मेरा सिर काटने की सुपारी दी. मैं पिछड़ी जाति में पैदा हुआ इसलिए मेरा सिर काटने का फरमान जारी किया. क्या हिम्मत है भागवत का सर काटने की हिम्मत करेंगे.”
🅾 सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब 32
सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों ने पद की शपथ ली. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने पांचों जजों- जस्टिस पंकज मिथल, संजय करोल, पी वी संजय कुमार, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई. इनकी नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 हो गई है.
🅾 उत्तराखंड: चमोली जिले के कर्णप्रयाग में 38 घरों में दरारें
उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में 38 घरों में दरारें देखी गई है. कर्णप्रयाग के तहसीलदार सुरेंद्र देव ने कहा, “इससे 38 परिवार प्रभावित हुए हैं. मकान खाली करने के बाद सभी प्रभावित परिवारों को नगर पालिका के रैन बसेरों और ITI कॉलेज की कक्षाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है.”
🅾 रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर एक्शन
रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सत्येंद्र कुशवाहा और सलीम नामक 2 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया. 29 जनवरी को सलीम, सत्येंद्र और 10 अन्य लोगों का कथित तौर पर प्रतियां जलाने का वीडियो वायरल हुआ था.
🅾 अडानी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान
अडानी मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने निर्णय लिया है कि अडानी मुद्दे को सदन में चर्चा में लाएंगे और कमियों को सरकार को बताएंगे, लेकिन सरकार अभी तक चुप्पी साधी हुई है. मोदी जी कुछ भी नहीं बोल रहे है. दूसरे मंत्रियों से कहलवा रहे है. देश की आर्थिक हालात भी खराब है.”
🅾 RBI के मॉनिटरी पॉलिसी बैठक का आज पहला दिन
आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में 0.25 से लेकर 0.30 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी कर सकता है. पिछले साल मई से अबतक 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया जा चुका है. पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपने रेपो दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिस कारण अब RBI पर भी रेपो रेट में बढ़ोतरी का दबाव बढ़ता जा रहा है.
🅾 विपक्ष ने की चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा की मांग
आज भी संसद में हंगामा होने के आसार है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
🅾 कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजट को गरीब विरोधी बताया
बजट की आलोचना करते हुए एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित आलेख में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग की कीमत पर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने की प्रधानमंत्री की नीति को देश बर्बादी की तरफ ले जा रही है. अडानी मामले पर इशारा करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, आम लोगों की जमा पूंजी खतरे में है क्योंकि सरकार LIC और SBI जैसे भरोसेमंद सार्वजनिक संस्थानों पर पीएम के दोस्तों की कंपनी में निवेश करने का दबाव डालती है.
🅾 बांग्लादेश में 12 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, सरकार का आश्वासन लेकिन स्थिति तनावपूर्ण
बांग्लादेश में फिर एक बार हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ और मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आई है. इस बार स्थिति तनावपूर्ण भी है. अज्ञात लोगों ने रविवार को बांग्लादेश के उत्तरी जिले ठाकुरगांव में बलियाडांगी उपजिला के तहत 12 हिंदू मंदिरों में 14 मूर्तियों को तोड़ दिया था.
🅾 आम आदमी पार्टी का आरोप- ‘BJP आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी’
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि BJP आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे.’