पंजाब में दहशत : फिरोजपुर में RSS कार्यकर्ता की बीच बाजार हत्या, हमलावरों ने सिर में मारी गोली!

Firozpur Crime News: पंजाब के फिरोजपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब वे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनकी हत्या के बाद स्थानीय इलाके में दहशत और व्यापारियों में भारी आक्रोश है.
घटना स्थल पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
हत्या की सूचना पाकर फिरोजपुर SSP भूपिंदर सिंह और क्षेत्रीय विधायक रणबीर सिंह भुल्लर भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिए. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान और गतिविधियों का सुराग मिल सके. पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है.
RSS से काफी समय से जुड़ा है परिवार
जानकारी के अनुसार नवीन अरोड़ा का परिवार काफी समय से RSS का सदस्य रहा है. नवीन के दादा दीनानाथ फिरोजपुर सिटी के संघ प्रमुख और पिता लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं. अब नवीन भी आरएसएस में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे थे. नवीन अपने पीछे परिवार में दो बच्चे छोड़ गए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फिरोजपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद
मृतक नवीन के पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नवीन की हत्या न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दिखाती है कि फिरोजपुर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश जारी है.






