दीपक बैज बोले जेल में कवासी लखमा का नहीं हो रहा है इलाज, सरकार कर रही है टार्चर

छत्तीसगढ़ में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी और जेल में इलाज को लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छह बार के विधायक कवासी लखमा को षड्यंत्रपूर्वक फंसाकर जेल भेजा गया है, और सरकार उन्हें उचित इलाज उपलब्ध नहीं करा रही है। बैज ने यह भी कहा कि सरकार कहीं न कहीं उन्हें टॉर्चर कर रही है तथा उनका इलाज टाल रही है, जबकि जेल में बंद व्यक्ति को इलाज का पूरा अधिकार है।
बैज ने जेल में कवासी लखमा से मुलाकात की
दीपक बैज ने रायपुर सेंट्रल जेल जाकर कवासी लखमा से मुलाकात की, जहां उन्होंने कहा कि आदिवासी नेता की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और सरकार टार्गेट करके उत्पीड़न कर रही है।
बैज ने मीडिया से कहा कि कवासी लखमा को अंदर इलाज मिल जरूर रहा है, लेकिन अगर चिकित्सकीय आवश्यकता हो तो सरकार को उन्हें बाहर बेहतर अस्पताल में रेफर करना चाहिए। उन्होंने इसे मानवाधिकार का मामला बताया है। दीपक बैज ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी शासन-प्रशासन पर दबाव बनाएगी कि कवासी लखमा को समुचित इलाज मिले।
डीजीपी से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात
पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के डीजीपी से भी मुलाकात की, जिसमें लखमा की स्थिति, जांच प्रक्रिया और जेल में इलाज को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई। कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि वरिष्ठ नेता को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी तरह की प्रताड़ना या राजनीतिक प्रतिशोध न बरता जाए।






