मध्यप्रदेश

फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान: ‘बहुत दिनों के अंतराल के बाद हुई घटना’, जानिए क्या कहा?

MP Faggan Singh Kulaste Controversial Statement: मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिल्ली ब्लास्ट घटना को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना बहुत दिन के अंतराल के बाद हुई है.

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का विवादित बयान
मंडला के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से मीडिया ने कई सवाल पूछे. इस दौरान जब उनसे दिल्ली ब्लास्ट घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘दिल्ली की घटना बहुत दिन के अंतराल के बाद हुई है. इसके पीछे क्या साजिश है ये मैं नहीं कर सकता, लेकिन ये घटना बहुत दर्दनाक है. यह हम सबके लिए-देश के लिए अच्छा नहीं है.’

दिल्ली ब्लास्ट केस
बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर 2025 को एक i20 कार में ब्लास्ट हो गया था. इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है. इस ब्लास्ट घटना की जांच में NIA जुटी हुई है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा समेत अलग-अलग जगहों से कई गिरफ्तारियां की गई हैं. साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

‘हमारे आतंकवादी’ कहकर संबोधित
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इससे पहले भी एक बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे. मई 2025 में जब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- ‘हमारी सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.’

बता दें कि पहलगाम अटैक के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था.

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button