जल्द ही लागू होगा बिजली बिल हाफ योजना, जनता को मिलने वाला है राहत – सीएम साय

जगदलपुर में सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली बिल हाफ योजना पर खुलकर आश्वासन दिया, कहा जनता को मिलने वाला है जल्द राहत…पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को जगदलपुर दौरे पर थे इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में सीएम साय ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी बिजली बिल हाफ योजना को लेकर स्पष्ट किया कि यह जनता से किया गया वादा है और सरकार इसे प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से लागू करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “योजना को ठंडे बस्ते में नहीं डाला जाएगा। जल्द ही जनता को राहत दिखेगी और विभागीय प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।”
कांग्रेस ने सरकार को दिया 30 नवंबर का अल्टीमेटम
इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार को बिजली दरों को कम करने को लेकर सख्त अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक बिजली दरें कम नहीं की गईं तो कांग्रेस दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीएम हाउस का घेराव करेगी। बैज ने कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादन लागत कम है, कोयले पर सेस समाप्त हो चुका है, फिर भी उपभोक्ताओं को भारी बिल चुकाना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से आम जनता परेशान है और बढ़े हुए बिलों से घरेलू उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
उन्होंने मांग की कि बिजली बिल हाफ योजना तुरंत लागू की जानी चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार बिजली दरों को जानबूझकर बढ़ा रही है, जबकि उसके पास इन्हें कम करने के पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं।






