सबसे बड़ा नक्सली कमांडर हिड़मा मारा गया, पत्नी राजे भी ढ़ेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में देश का सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा मारा गया है। इस एनकाउंटर में हिड़मा की पत्नी राजे की भी मौत हो गई। हिड़मा पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच सुकमा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें कुल छह माओवादी मारे गए हैं। इनमें हिड़मा समेत कई शीर्ष नक्सली नेता शामिल हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ में हिड़मा की मौत की पुष्टि की है।
मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई, जब पुलिस को घने जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके पर मौजूद एसपी किरण चव्हाण लगातार टीम के संपर्क में रहे। अल्लूरी सीतारामराजू ज़िले के मारेडुमिली में भी पुलिस और माओवादी के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें छह माओवादी ढेर हुए।
आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए हाल ही में पुलिस ने अभियान तेज किया था। राज्य के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने ऑपरेशन के संवेदनशीलता को देखते हुए निर्देश दिए, जिसके तहत लोकेशन और बल की डिटेल्स गोपनीय रखी गई थी। घटनास्थल पर सुरक्षाबलों का कंबिंग ऑपरेशन जारी है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
यह सफलता सुरक्षाबलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि हिड़मा नक्सलियों की ओर से कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए कुख्यात था। उसकी मौत से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।





