Chhattisgarh : संविधान दिवस कार्यक्रम में बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेसियों की सड़क पर मारामारी, कार्यकर्ता आपस में भिड़े

छत्तीसगढ़ के धमतरी में संविधान दिवस पर आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार हंगामा हो गया। कार्यक्रम स्थल पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े और मीडिया के कैमरों के सामने तीखी नोकझोंक और आरोप–प्रत्यारोप होते रहे।
बताया गया कि विवाद इतना बढ़ा कि शांत कराने की जगह दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सियासी और संगठनात्मक लापरवाही के आरोप लगाने लगे, जिससे कार्यक्रम की मर्यादा पर भी सवाल उठ गए।
देखे वीडियों
सचिन पायलट के दौरे के बाद फूटा विवाद
जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट के धमतरी दौरे के तुरंत बाद यह विवाद सतह पर आया। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र अजमानी ने महापौर टिकट वितरण में कथित दलाली और गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे यह मामला सीधे सचिन पायलट के सामने भी रख चुके हैं।
कार्यक्रम के बीच उठे इन आरोपों पर मंच पर मौजूद शीर्ष नेतृत्व की ओर से तत्काल कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद नाराज़गी और ज्यादा बढ़ती दिखी।
जिला अध्यक्ष से आमने-सामने भिड़ंत
विवाद के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र अजमानी और वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों नेताओं के बीच ऊंची आवाज़ में बहस हुई और एक-दूसरे पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाने की स्थिति बन गई, जिसे मीडिया ने भी रिकॉर्ड किया
हालात इस कदर बिगड़ गए कि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश करनी पड़ी, लेकिन तब तक पार्टी की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ चुकी थी
बड़े नेता मंच पर, नीचे कलह तेज
इसी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मंच पर मौजूद थे। बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद नीचे कार्यकर्ताओं और स्थानीय पदाधिकारियों के बीच चल रहे इस विवाद ने पूरे आयोजन की गंभीरता और पार्टी अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए।
अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि धमतरी में सामने आई यह गुटबाज़ी आने वाले समय में स्थानीय सियासत को नया मोड़ दे सकती है और इसे लेकर पार्टी हाईकमान किस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, इस पर सबकी नज़र टिकी है।






