छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

क्रेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, आज रात विशेष विमान से पहुंचेगे रायपुर

क्रेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव., अमित शाह आज रात विशेष विमान से पहुंचेगे रायपुर
इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार वे कल दोपहर को आने वाले थे, फिलहालकार्केट समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Raipur) में आयोजित होने वाले डीजीपी/आईजीपी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस के 60वें संस्करण में शामिल होंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा।

क्या है सम्मेलन का मुख्य विषय?
इस बार सम्मेलन का थीम ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ रखा गया है। इसका उद्देश्य अब तक विभिन्न पुलिसिंग चुनौतियों से निपटने में हासिल प्रगति की समीक्षा करना और ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण हेतु भविष्य की दिशा तय करना है।

सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, काउंटर टेररिज्म, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा, तथा फोरेंसिक साइंस और एआई के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के पुलिस पदक फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस भी प्रदान करेंगे।

देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण मंच
यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस नेतृत्व और सुरक्षा प्रशासकों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विविध मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। इसमें अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने, पुलिस ढांचे और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही विभिन्न राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वार्षिक सम्मेलन में लगातार गहरी रुचि लेते रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में बिजनेस सेशंस, ब्रेकआउट इंटरैक्शंस, और थीमेटिक डाइनिंग टेबल डिस्कशन जैसे नवाचार शामिल किए गए हैं, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री से संवाद करने का अवसर मिलता है।

2014 के बाद सम्मेलन के स्वरूप में निरंतर सुधार
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2014 के बाद से सम्मेलन के प्रारूप में लगातार सुधार और नवाचार किए गए हैं। इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने की परंपरा भी आगे बढ़ी है। इससे पहले सम्मेलन गुवाहाटी, रण कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे, लखनऊ, नई दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुका है। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित सम्मेलन रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है।

ये वरिष्ठ अधिकारी होंगे उपस्थित
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), गृह राज्य मंत्री, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे। इस बार नई और नवाचारपूर्ण सोच को जोड़ने के उद्देश्य से राज्यों/यूटी के गृह विभाग प्रमुख और डीआईजी तथा एसपी स्तर के कुछ अग्रिम पंक्ति के अधिकारी भी शामिल होंगे।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button