देश दुनिया

दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाने से पहले देखें ये लिस्ट, वरना होंगे परेशान!

Bank Holiday in December: आरबीआई ने दिसंबर में रहने वाली बैंक हॉलिडेज का ऐलान कर दिया है. आरबीआई के कलैंडर के अनुसार दिसंबर में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 19 दिनों में 4 रविवार और 2 शनिवार को मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं.

इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी रिजनल पर्व के अनुसार भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की हॉलिडे के साथ आप अपने कई कामों के ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. लेकिन बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लें. नवंबर के महीने में पड़ने वाली हॉलिडेज पर नज़र:

दिसंबर में बैंक हॉलिडे

1 दिसंबर (सोमवार): राज्य स्थापना दिवस / स्वदेशी आस्था दिवस (ईटानगर, कोहिमा)
3 दिसंबर (बुधवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (पणजी)
7 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद
12 दिसंबर (शुक्रवार): पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि (शिलोग)
14 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद
18 दिसंबर (गुरुवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (शिलोग)
19 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा मुक्ति दिवस (पणजी)
20 दिसंबर (शनिवार): लोसूंग / नामसूंग (गंगटोक)
21 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद
22 दिसंबर (सोमवार): लोसूंग / नामसूंग (गंगटोक)
24 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या (शिलोग, कोहिमा, एजवाल)
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस
26 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस जश्न (शिलोग, कोहिमा, एजवाल)
27 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस (कोहिमा)
28 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद
30 दिसंबर (मंगलवार): यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि (शिलोग)
31 दिसंबर (बुधवार): नव वर्ष की पूर्व संध्या (एजवाल, इम्फाल)

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button